Home / Blog / कौन है सैंयारा का लीड रोल हीरो, युवाओं में मचा रहा है धूम..!

कौन है सैंयारा का लीड रोल हीरो, युवाओं में मचा रहा है धूम..!

Ahaan Panday : अहान पाण्डे : चंकी पांडे के भांजे अहान की डेब्यू फिल्म SAIYAARA ,18 जुलाई को रिलीज होते ही सिनेमा घरों में युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है, इस मूवी को साउथ के कुछ सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया है।

अहान के बारे में:

अहान का जन्म 23 दिसंबर 1997 को हुआ, इनके पेरेंट्स : chikki Panday, और Deanne Panday हैं।

SAIYAARA MOVIE

कहते हैं न कि फ़िल्म सिर्फ तीन चीजों से चलती ही है ” entertainment, entertainment, entertainment ” तो दोस्तों वो आपको इस फिल्म में बख़ूबी मिलेगा साथ ही यह फिल्म बहुत कुछ आशिकी 2 से मेल खाती है रिपोर्ट के अनुसार पहले इस फिल्म का नाम आशिकी 2 रखने की बात की जा रही थी लेकिन फिर कापीराइट की वजह से इस नाम को नहीं लिया गया।

फिल्म सैयारा मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म है इसमें इनकी अपोजिट अनीत पद्मा हैं, इस फिल्म की कहानी और इमोशन लोगो को काफी पसंद आ रहा है। इसको पसंद करने वालों का एज ग्रुप 40 भीतर वाले ही लोग हैं। कहीं कहीं फिल्म में कबीर सिंह फिल्म का टच भी मिलता है हालांकि फिल्म को एक वर्ग (युवा) द्वारा काफी सराह जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म को IMDB रेटिंग 10 में 8.7 मिला है

० बात करें फिल्म के बजट की तो अनुमानित 30 करोड़ बताई गई है।

० फिल्म ने दो दिन में ही लगभग 19.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है

० स्टार किड स्टारर फिल्म की ओपनिंग तो धांसू हुई है अब आगे देखना है इनका जादू ऑडियंस पर कितना लंबा रहता है।

वीडियो सोर्स:YRF

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *