Home / Blog / Mitchell Santner: मिचेल सेंटनर

Mitchell Santner: मिचेल सेंटनर

Mitchell Santner: मिचेल सेंटनर

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज:-

शानदार फिल्डिंग पारी

सेंटनर न्यूजीलैंड के महान प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी हैं इनका जीवन लोगों को प्ररेणा प्रदान करने का काम करता है. इनका जन्म 5 फरवरी को हैमिल्टन, न्यूजीलैंड में हुआ।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे 2015 और T20 से की.

वर्ष 2023 के विश्वकप मैच में इन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए, जो कि विश्वकप मैच में किसी कीवी स्पिनर द्वारा लिया गया पहला 5 विकेट हॉल था।

मिशेल खास जानकारी:-

आईपीएल 2025 में इस आल राउंडर खिलाड़ी को मुम्बई इंडियंस ने 2 करोड़ में खरीदा था.

13 मैचों में 7.92 की इकोनॉमी से 10 विकेट सर्वाधिक TATA IPL2025 के हैं

मिशेल का आईपीएल करियर :-

० इनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 22 रन है.

० इन्होंने 13.75 की औसत से 110 रन बनाए.

० ये अब तक 31 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.

० इन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए हैं.

सौजन्य वीडियो: New Zealand Cricket

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *