
पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिल कर की पति की निर्मम हत्या यह घटना है मुंबई के नालासोपारा की, तो आइए जानते हैं पूरी घटना क्या है :
पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिल कर अपने पति की हत्या की इसके बाद उसके मृत शरीर को घर में ही दफना डाला। बताया जाता रहा है कि मृतक का नाम विजय चौहान है जबकि पत्नी चमन उर्फ गुड़िया देवी है।दोनों का एक सात साल का बेटा भी है। “इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, – विजय और उनके भाई अखिलेश ने कुछ दिन पहले खुद का अपना एक मकान खरीदा था। अखिलेश अपने भाई विजय को बात करने के लिए जब भी फोन करते तो फोन विजय की पत्नी उठती और हर बार कोई न कोई बहाना बना देती जिससे दोनों भाइयों की बात नहीं हो पाती। 20 जुलाई को जब अखिलेश अपने भाई के घर पहुंचे तो घर पर तला लगा हुआ था पड़ोस में बात की तो कुछ पता नहीं चला और न ही विजय की पत्नी से कोई संपर्क हो पा रहा था। इस लिए शंका होने पर पुलिस को जानकारी दी ।”
घर के बाहर से ही कुछ बदबू आ रही थी घर का ताला तोड़ कर जब अंदर पहुंचे तो कुछ दिख नहीं रहा था लेकिन अखिलेश ने देखा कि घर की तीन टाइल्स कुछ अलग दिख रही हैं जबकि मकान अभी नया ही लिया था तो इसके क्या कराया है और इसकी जानकारी अखिलेश को नहीं है पड़ोस के पता किया तो मालूम पड़ा कि विजय की पत्नी ने ही टाइल्स को कुछ दिन पहले लगवाई थी। इसके बाद पुलिस का शक बढ़ा और उस जगह पर खोदाई शुरू की गई 1 फीट तक तो कुछ नहीं मिला लेकिन दुर्गंध बढ़ती गई, 4 फीट की गहराई में विजय का मृत शरीर मिल गया जिसकी शिनाख्त उसके भाई अखिलेश ने की। विजय की पत्नी गुड़िया देवी का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
आपको यह लेख कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं आपके फीड बैक का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है