Saiyaara Worldwide Box Office Collection: मोहित सूरी निर्देशित रोमांस ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 18 जुलाई को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने एक हफ्ते में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लया. आइये जानते हैं इसके वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन हुआ…
सैयारा का क्या हाल है बॉक्स ऑफिस पर
Opening Day 1 Saiyaara Box Office Collection – 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2 – 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection – 153.75 करोड़
Saiyaara World wide Earnings – 200 करोड़
सैयारा के बारे में
“सैयारा” वर्ल्डवाइड धूम मचा रही है. फिल्म को क्रिटिक्स, दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आलिया भट्ट से लेकर अनिल कपूर, श्रद्धा कपूर से लेकर रणवीर सिंह, अनन्या पांडे से लेकर वरुण धवन तक ने मूवी का रिव्यू किया. कहानी कृष कपूर (अहान) और एक शर्मीली पत्रकार वाणी (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां दोनों को प्यार होता है और फिल्म की असली स्टोरी यही से शुरू होती है।
फिल्म का बजट
Saiyaara मूवी का बजट सूत्रों के मुताबिक 40 करोड़ बताया जा रहा है जबकि मूवी रिलीज होने के पहले दिन ही 21.5 का कलेक्शन कर ली थी। फिल्म पूरी तरह से फायदे में चल रही है।
X Zen G का रिएक्शन & सोशल मीडिया का रिएक्शन
Saiyaara मूवी को देखने के बाद आज की युवा का रिएक्शन कुछ अलग ही देखने को मिला कही कोई रो – रो कर आंसुओं से थिएटर भर रहा है तो कोई बेहोश हो रहा है कोई कपड़े ही उतार रहा है भारतीय सिनेमा जगत की ये पहली फिल्म है जब 12 से 40 वर्ष के लोग किसी फिल्म को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं।
IMDB रेटिंग
3.5/5
Saiyaara मूवी का सारांश
‘सैयारा’ की कहानी एक उभरते हुए म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक शांत लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी है, जो प्यार, दुख और ड्रामे से भरी है. दर्शकों ने इसकी कहानी, संगीत और दोनों नए कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री की खूब तारीफ की है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म देखकर भावुक हो रहे हैं।
कौन हैं Saiyaara के अहान पाण्डे :Ahaan Pandey ?
अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे हैं साथ ही इनकी मां कलाकरों के कॉस्टयूम डिजाइनर रही हैं इस लिए अहान पहले से ही स्टार किड माने जा रहे हैं। Saiyaara अहान की पहली फिल्म है।
कौन है अनीत पड्डा : Saiyaara
अनीत पड्डा एक सिख परिवार से हैं और इनका जन्म अमृतसर पंजाब के सिख जाट परिवार के हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की और अमेज़न, नेस्कैफे, पेटीएम, और कैडबरी डेयरी मिल्क जैसे बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापनों में काम किया है। Saiyaara अनीत की पहली फिल्म है जो कि बॉक्स ऑफिस मे धूम मचा रही है।
आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपका फ़ीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण रहता है।