Apple iPhone 17 Pro Max लॉन्च की डेट को लेकर यूजर्स में काफी संशय बना हुआ था लेकिन iphone के ऑफिसियल वेबसाइट ने इसकी संभावित डेट जारी कर दी है।
इस खबर के आने से यूजर्स में बहुत ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है आइए इसकी संभावित लॉन्च डेट के बारे में जानते हैं :-
इंटरनेट पर मिली रिपोर्ट के अनुसार एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित लॉन्च की डेट बताई जा रही है 10 से 15 सितम्बर।
Apple iphone 17 Pro Max Price in india
इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार आगामी आईफोन 17 प्रो मैक्स लोगों की जेब काफी प्रभाव पड़ने वाला है क्योंकि इसकी भारत में कीमत 179999 रूपए होने की संभावना है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में नए अपडेट्स
इसमें यूजर्स की कुछ बड़ी समस्याओं का समाधान हो सकता है इसमें 5100mAh की बैटरी यूजर्स को मिल सकती है। साथ ही पावर एफिशिएंसी की सुविधा भी मिल सकती है। और 35W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
- स्पेक्स एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित खूबियां
- रैम स्टोरेज 12GB- 1TB
- चिपसेट A19 Pro
- रिफ्रेश रेट 120Hz
- डिस्पले 6.9 इंच
- बैटरी 5100mAh
- चार्जर 35W
- रियर कैमरा 64MP+48MP+48MP

फोटो आभार एप्पल ऑफिसियल वेबसाइट
आभार वीडियो : science And knowledge youtube channel